मंगलवार, जून 19, 2012

1988 की कवितायें - नीन्द न आने की स्थिति में लिखी कवितायें - पाँच

नीन्द के बारे में कहीं कोई लिखित नियम नहीं होता । कभी ऐसा भी होता है कि बेहद थके होने के बावज़ूद नीन्द नहीं आती और कभी ऐसा भी होता है कि दिनभर सोते रहने के बावज़ूद भी नीन्द आ जाती है । लोग कहते हैं कि दिनभर मेहनत करने वाले मज़दूरों को रात जल्दी नीन्द आ जाती है लेकिन मैंने देखा है जब चिंतायें सर पर सवार हों तो मज़दूरों को भी नीन्द नहीं आती ।
किसी को किताब पढ़ते ही नीन्द आ जाती है तो किसी की नीन्द किताब पढ़ते हुए गायब हो जाती है । किसी को चाय पीने से नीन्द आ जाती है किसी की नीन्द चाय पीने से उड़ जाती है । जितना हम नीन्द के बारे में सोचते हैं उतना ही वह नहीं आती ।
खैर ऐसी कितनी ही बाते हैं जो मैं नीन्द न आने की स्थिति में सोचता हूँ । कभी कभी कोई कविता रात भर दिमाग में चलती रहती है । सुबह जागने के बाद कुछ भी याद नहीं रहता । ऐसा लगता है , लिख लेता तो कितना अच्छा होता । एक बार कोशिश भी की कागज और कलम लेकर सोने की । सुबह जब जागा तो एक दो अक्षरों के बाद कागज पर केवल लकीरें थीं ।
छोड़िये .. यह सब बातें तो चलती रहेंगी । फिलहाल पढ़िये नीन्द ना आने की स्थिति में लिखी एक छोटी सी प्रेम कविता । जी हाँ प्रेम कविता ही है .. पढ़िये तो सही ।

 नींद न आने की स्थिति में लिखी कविता –पाँच

कितना मुश्किल होता है
नींद के बारे में सोचना
और नींन्द का न आना

नींद के स्थान पर
तुम्हे रखूँ
तब भी यही बात होगी

मैने
नींद न आने का कारण
खोज लिया है
मैं नींद से बहुत प्यार करता हूँ ।

                        शरद कोकास   

11 टिप्‍पणियां:

  1. कारण इतना रोचक होगा तो नींद कहाँ से आ पायेगी।

    जवाब देंहटाएं
  2. नींद प्रेमिका है फिर भी आंखों में नही बस रही । नींद कभी रहती थी आंखों में.............अब

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सही मनोविशलेष्ण किया है नींद का। और कविता .... ! वाह....! नींद न आने की स्थिति में बहुत सहज और गहरी कविताएं लिखी हैं।

    जवाब देंहटाएं
  4. जब जागते हुए स्वप्न दिखते हों तो नींद की जरूरत है क्या...?

    जवाब देंहटाएं
  5. शरद जी आपकी मराठी कविताओं के ब्लॉग का नाम क्या है और यू.आर एल भी ।
    मेरा भी मराठी कविताओं का ब्लॉग है झुळुक ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आशा जी मेरी मराठी कविताओं का अलग से ब्लॉग नहीं है । मेरी कवितायें मित्र कपूर वासनिक अपने ब्लॉग " कविता वाहिनी " पर देते रहते हैं । उनके ब्लॉग का URL आपको भेज दूंगा ।

      हटाएं