बुधवार, फ़रवरी 10, 2010

दादर पुल पर भीख माँगते हुए भगवान

मुम्बई शहर में दादर इलाका आपने न देखा हो ऐसा हो ही नहीं सकता । मैने बचपन में उर्दू के प्रसिद्ध लेखक कृश्न चन्दर का प्रसिद्ध उपन्यास “दादर पुल के बच्चे “ पढ़ा था । इस उपन्यास में मुम्बई में भिखारियों के गिरोह का वर्णन था । वे किस तरह बच्चों को पकड़ते हैं और उनसे भीख मंगवाते हैं । इस उपन्यास में एक फैंटासी है कि भगवान खुद एक बच्चा बन कर मुम्बई आते हैं और लेखक जो कि एक बच्चा है उसके दोस्त बन जाते हैं । फिर दोनो मिलकर बच्चों से भीख माँगने का धन्धा करवाने वाले गिरोह का पता लगाते हैं लेकिन दोनो ही पकड़े जाते हैं और जब उन्हे पता चलता है कि एक को लंगड़ा और दूसरे को अन्धा बनाकर भीख माँगने के लिये तैयार किया जा रहा है , वे वहाँ से भाग निकलते हैं । एक बच्चा तो सफल हो जाता है लेकिन भगवान पकड़े जाते हैं । उपन्यास का अंत लेखक के इस वाक्य से होता है.. “ एक दिन मैने देखा कि भगवान अन्धे बच्चे के रूप में दादर पुल पर भीख माँग रहे हैं ।
मैने इस उपन्यास को पढ़ने के बाद दादर पुल को देखा और वहाँ भीख माँगते बच्चों में भगवान को ढूँढने की कोशिश की । आप भी कहीं से ढूँढकर यह उपन्यास पढिये और फिर दादर पुल को देखकर वहाँ भगवान को तलाश कीजिये । वैसे दादर पुल के आसपास की भीड़ देखकर आपको वैसे ही भगवान याद आ जायेंगे । मैने इस पुल के आसपास की भीड़ , यहाँ के दुकानदार , फल सब्ज़ी के ठेले और फुटपाथ पर सामान बेचने वालों को हमेशा अपने अस्तित्व के लिये संघर्ष करते देखा है । ऐसा नहीं है कि यह शहर हमेशा भागता ही रहता है । यहाँ ठहराव भी है , जीजिविषा भी है और जीने का आनन्द भी है ।
आप आश्चर्य करेंगे के इतनी भागदौड़ ,आपाधापी के बीच भी ज़िन्दगी मुस्कराती है . प्रेम भी पनपता है और प्रेम की कविता भी जन्म लेती है । चलिये , दृश्य तो मैने उपस्थित कर दिया है , अब आप इस प्रेम कविता का आनंद लीजिये । एक कविता सफल प्रेम की और एक कविता विफल प्रेम की  ?

सिटी पोयम्स : मुम्बई - दादर पुल के नीचे

तीखी चुभन भी नहीं थी सर्दियों की हवा में
और पत्ते भी टूट कर नहीं गिरे थे सड़कों पर
एक खुशगवार सी धुन बज रही थी
मन के गिटार पर

यह छुट्टी का एक आवारा दिन था
और सड़कों पर आवाजाही भी नहीं थी

बस एक पुलक सी थी मन में
तुमसे मुलाकात की

दादर पुल के नीचे ठेलों पर रखे फूल मुस्कराये
सेव नाशपाती और केलों ने एक दूजे से कहा
इंतज़ार का फल मीठा होता है ।


सिटी पोयम्स मुम्बई – फुटपाथ

कल मैं इस फुटपाथ पर अकेले चला करती थी
आज तुम मेरे संग चल रहे हो
मेरे साथ फुटपाथ पर चलते हुए तुमने कहा

फुटपाथ के पत्थरों ने मुस्कराते हुए सोचा
कितने ही लोग रोज़ इस तरह कहते हुए
उन पर से गुजर जाते हैं

अगले ही रोज़ वही कदम
फिर किन्ही नये कदमों के संग
नज़र आते हैं ।

                                               - शरद कोकास 
( चित्र गूगल से साभार )