बुधवार, जुलाई 07, 2010

चर्चा में बने रहने के लिये नाटक करना पड़ता है

किसी को स्वाभाविक व्यवहार से अलग व्यवहार करते हुए देख हम अनायास ही कह देते हैं " क्यों नाटक कर रहे हो यार ? " अगले व्यक्ति ने कभी ज़िन्दगी में कोई नाटक नहीं किया होता है । उसे पता ही नहीं होता अभिनय क्या है और नाटक क्या है फिर भी वह यह सब करता रहता है । अक्सर बाज़ार में किसी कार्यक्रम में ऐसे ही मित्र मिल जाते हैं सभीका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना जानते हैं । कुछ यह सायास करते हैं कुछ अनायास । बहरहाल ऐसे मित्र आपके भी होंगे देखिये इस कविता को पढ़कर किसी की याद आ जाये ...


       नाटक 

एक से हाथ मिलाकर
उसने कहा हलो
दूसरे से मिला गले
लगाया एक कहकहा
बच्चे को उठाया गोद में
प्यार से चूमकर बढ़ गया आगे

भाभी जी से की नमस्ते
दोस्त की पीठ पर जमाई धौल
शिकायत के लहजे में पूछा
कहाँ रहते हो आजकल

वह कहता रहा कुछ न कुछ
इसलिये कि कहने को बहुत कुछ था                       ( यह चित्र मेरे कवि मित्र हरिओम राजोरिया और 
                                                                    उनकी पत्नी सीमा का है । दोनो बहुत अच्छे          
वह कहता रहा कुछ न कुछ                                    रंगकर्मी हैं और अशोकनगर म.प्र. में रहते हैं ,हाँ 
इसलिये कि कहने को कुछ नहीं था                          कविता  में जिस मित्र की विशेषता बताई गई है
                                                                                       वो ये नहीं हैं वो कोई और हैं )    
कहते कहते थक गया
बैठ गया मित्र के पास
फिर कहने लगा
चर्चा में बने रहने के लिये
कितना नाटक करना पड़ता है ।

                        - शरद कोकास






35 टिप्‍पणियां:

  1. कवि की पैनी नजर .. बाकियों को क्या नाटक का अहसास नहीं होता होगा ..
    कितना सहज है न सब ! / ?

    जवाब देंहटाएं
  2. @ वह कहता रहा कुछ न कुछ
    इसलिये कि कहने को बहुत कुछ था
    वह कहता रहा कुछ न कुछ
    इसलिये कि कहने को कुछ नहीं था

    "हम बोलेंगे तो बोलोगे कि बोलता है"
    :)
    "उनको ये शिकायत है कि हम कुछ नहीं कहते
    अपनी तो ये आदत है कि हम कुछ नहीं कहते।"

    अब ऐसे आदमी को महफिल-ए-चर्चा से क्या लेना देना ? :)

    जवाब देंहटाएं
  3. सीधा सीधा बोलने पर अक्खड़ी कहलायेगा ।

    जवाब देंहटाएं
  4. yah naatak to chhutbhaiye neta bhii siikh gaye hain...charcha men bane rahne ke liye.
    ..achhi kavita.

    जवाब देंहटाएं
  5. जब आपने एक फोटो चेंप दी तो अनायास दूसरा कोई कैसे याद आता ?
    उसके बाद सायास कई ....:)

    जवाब देंहटाएं
  6. --यह टिप्पणी छापने के लिए नहीं है-:)
    -कविता में चित्र के रंग किये वाक्य [ विवरण] मिक्स हो गया है..कृपया जांच लिजीये.
    'वह कहता रहा कुछ न कुछ
    इसलिये कि कहने को बहुत कुछ था ( यह चित्र मेरे कवि मित्र हरिओम राजोरिया और
    उनकी पत्नी सीमा का है । दोनो बहुत अच्छे
    वह कहता रहा कुछ न कुछ'
    अशोकनगर म.प्र. में रहते हैं ,हाँ
    इसलिये कि कहने को कुछ नहीं था
    -------
    कुछ इस तरह पढ़ा जा रहा है..

    जवाब देंहटाएं
  7. चर्चा में बने रहने के लिए...
    -सही लिखते हैं..बहुत अच्छी कविता है.
    -बाकि 'स्वाभाविक व्यवहार से अलग व्यवहार'अकस्मात भी हो जाता है.जो सायास करते हैं उन्हें आदत होती है..वैसे जो इस दुनिया में वास्तविक ज़िंदगी में जितना सफल अभिनय करना जानता है मेरे ख्याल से वह उतना ही सफल व्यक्ति है.

    जवाब देंहटाएं
  8. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  9. आपकी बात की गहराई में उतर पाऊँ तो कुछ लिखूं। इतना नाटक करने से चलेगा क्‍या?

    जवाब देंहटाएं
  10. शरद जी कहते हैं कि जिंदगी ही एक नाटक है तो जो करते हैं वो क्या गलत है. क्योंकि ज्यादातर सभी नाटक ही कर रहे होते है. आजकल किसी का भी असल चेहरा पढ़ पाना मुश्किल है

    जवाब देंहटाएं
  11. ज़माने का दस्तूर है जी....कुछ लोग इसे स्मार्ट नेस कहते है

    जवाब देंहटाएं
  12. आजकल कामयाबी चर्चा में टिके रहने में ही है ...और उसके लिए जरुरी है नाटकबाजी ...मगर एक और नाटकबाज आते ही खेल ख़तम ...

    जवाब देंहटाएं
  13. वाह! हरिओम भाई और सीमा भाभी की तस्वीर देख के दिल ख़ुश हो गया और याद आया कि लंबे अरसे से उनसे मुलाक़ात बाकी है।

    जवाब देंहटाएं
  14. सच है....करना ही पड़ता है चर्चा में बने रहने को...पर एक ऐसा मित्र जरूर होना चाहिए,ज़िन्दगी में, जिसके पास बैठ कर कह सके...
    चर्चा में बने रहने के लिये
    कितना नाटक करना पड़ता है ।

    जवाब देंहटाएं
  15. आपके दोस्त में (अभी)नेता बनने के सारे गुण हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  16. नाटक हमेशा शानदार होता है.
    मजा आ गया.
    बहुत ही शानदार.

    जवाब देंहटाएं
  17. शरद भाई ये नहीं तो कोई और ही सही । पर है तो दोस्‍त ही न। अब देखिए न हम भी यहां टिप्‍पणी इसीलिए कर रहे हैं कि चर्चा में रहें। वरना आज कौन किसकी सुनता है।

    जवाब देंहटाएं
  18. यही चलन है आजकल ..जिसने नहीं किया वो गया...:)

    जवाब देंहटाएं
  19. ये भी खूब रही...

    आप की रचना 9 जुलाई के चर्चा मंच के लिए ली जा रही है, कृप्या नीचे दिए लिंक पर आ कर अपने सुझाव देकर हमें प्रोत्साहित करें.
    http://charchamanch.blogspot.com
    आभार
    अनामिका

    जवाब देंहटाएं
  20. .
    करना पड़ता है जी, करना पड़ता है ।
    हॉस्पिटल में भर्ती होकर एक एक करके सभी मित्रों को मोबाइलियाना पड़ता है ।
    जो किसी कारणवश न हाज़िरी लगा सके, दग़ाबाज़ कह कर उसे गरियाना पड़ता है ।

    ऎसे ही अन्य 999 सटीक नुस्खों के लिये सम्पर्क करें

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत सुंदर रचना आदरणीय भाई साहब! संपूर्ण जीवन आदमी अभिनय ही तो करता है और चला जाता है। ईश्वर कराता है यह सब।

    जवाब देंहटाएं
  22. चर्चा में बने रहने के लिये
    कितना नाटक करना पड़ता है ।
    वाकई चर्चा में बने रहना जरूरी है और शायद इसीलिये जिन्दगी में नाटक भी जरूरी है
    और फिर नाटक में बने रहने के लिये भी तो चर्चा जरूरी है
    बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  23. शायद इसी लिए कहा गया है ...

    The show must go on ...

    शो भी तो एक नाटक ही है ...

    जवाब देंहटाएं
  24. स्वंय को चर्चा में लाने के लिए बहुत नाटक करने पड्ते है अच्छी कविता है ।

    जवाब देंहटाएं
  25. समाज के एक विशेष वर्ग को उजागर करती यह कविता स्वंय में विशेष है .

    जवाब देंहटाएं